उत्तराखंड बनेगा समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य,सीएम धामी ने दिया बड़ा अपडेट

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की तैयारी कर रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए 3 फरवरी को कैबिनेट की बैठक भी बुला ली है, खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि 2 फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने वाली है|

 

आपको बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा अपडेट दिया है| उन्होंने सोमवार को कहा, ‘हमने 2022 के विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता से वादा करते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का संकल्प लेते हुए यूसीसी कमेटी का गठन किया था|’ इस पर जनता का आशीर्वाद मिला।

उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन और चुनाव से पूर्व उत्तराखंड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प एवं उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रही है|’ उन्होंने आगे कहा, ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए बनी कमेटी 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी और हम आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे|’

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड जल्द ही समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।

मंजूरी देने के साथ इस पर की जाएगी चर्चा

सीएम ने कहा, राज्य में कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है और 2 फरवरी को यूसीसी कमेटी अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेगी| 2 फरवरी को रिपोर्ट मिलने के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा और उसके बाद राज्य में कार्रवाई की जाएगी| इसके बाद 3 फरवरी को कैबिनेट कि बैठक बुलाई गई है, बैठक में UCC के ड्राफ्ट को मंजूरी देने के साथ इस पर चर्चा की जाएगी और 5 फरवरी से शुरू होने जा रहे विशेष सत्र में UCC के विधेयक को पारित कराकर राज्य में लागू करने का कार्य करेगी |

About Post Author