उत्तराखंड: शहर में पानी की किल्लत से पेयजल संकट गहराया, टैंकरों पर आश्रित हुए लोग

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

हल्द्वानी – शहर में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है, जल संस्थान के ओवर हैड टैंक से पानी भरने के लिये टैंकरों की लाइन लगी हुई है| शहर के अलग-अलग हिस्सों में पेयजल संकट गहरा गया है, हालात प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं। एक तरफ प्रचंड गर्मी और दूसरी और पानी कि कमी के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है।

पेयजल टैंकरों का लेना पड़ रहा सहारा

आपको बता दें कि आए दिन जल संस्थान में लोग पहुंच रहे हैं और प्रदर्शनों का दौर जारी है ऐसे हालातों में जल संस्थान के अधिकारी भी अब बगले झांकने लगे हैं, बारिश न होने और गर्मी के बीच गौला का जल स्तर काफी नीचे गिर गया है। आलम यह है कि अब आधे शहर की आबादी को पेयजल टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है, इधर जिलाधिकारी नैनीताल का कहना है की पूरे जिले में 32 टैंकर दौड़ रहे हैं, हल्द्वानी शहर के आवास विकास, इंदिरा नगर, दमवाढूँगा में पेयजल टैंकरों से लगातार सप्लाई की जा रही है।

डीएम नैनीताल ने पानी की बरबादी न करने की करी अपील 

लोगों से अपील की है कि पानी की बरबादी न करें और कार,वाहन न धोएं जहां तक हो सके पानी को सोच समझ कर खर्च करें। वहीं उन्होंने कहा कि नलकूप की मोटरें भी स्पेयर के तौर पर रखी गई हैं ताकि पानी की आपूर्ति बाधित न हो पाए। वहीं जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य भी जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे ताकि पानी कि किल्लत का संपूर्ण समाधान हो सके।

About Post Author