उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की RTI के तहत खुली पोल,नहीं बनी 20 वर्षों से अब तक वार्षिक रिपोर्ट

रिपोर्ट – अज़हर मलिक

उत्तराखंड – उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के क्रियाकलाप की वार्षिक रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा बनाकर 20 वर्षों से विधानसभा के समक्ष नहीं रखी गयी है। 2003 में राज्य वक्फ बोर्ड गठन से 2023 तक बनी ही नहीं है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।

आरटीआई के तहत हुआ एक बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बंटवारे के बाद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का गठन हुआ था| गठन से वर्तमान तक आरटीआई के तहत एक बड़ा खुलासा हुआ है| जिसको लेकर काशीपुर के अधिवक्ता नदीमउद्दीन ने आईटीआई के तहत सूचना के अधिकार में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड से सूचना मांगी गई थी| जिसमें खुलासा करते हुए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के क्रियाकलाप की वार्षिक रिपोर्ट राज्य सरकार की ओर से 20 वर्षों से विधानसभा के समक्ष नहीं रखी गई | वर्ष 2003 में राज्य वक्फ बोर्ड गठन से 2023 तक 20 साल में से किसी भी वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट बनी ही नहीं | यह खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना से हुआ।

 

 

About Post Author