उत्तराखंड: जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर ग्रामीण, शासन-प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा 

रूड़की – शासन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रूड़की के बेलड़ा ग्राम निवासी ग्रामीण तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया है और माँगे पूरी न होने तक भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है।

शासन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

आपको बता दें कि रूड़की के तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बेलड़ा ग्राम निवासी ग्रामीण इरशाद अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया है| साथ ही भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण के समर्थन में अन्य ग्रामीण भी धरने पर बैठे हैं। भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण इरशाद ने बताया कि बेलड़ा ग्राम प्रधान कई तरह के भृष्टाचार के मामले में संलिप्त है जिसको लेकर कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं| हर बार जिला पंचायत सदस्य के द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर चुनाव जीता गया है, जिस पर न्यायालय के आदेश पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमे भी दर्ज है|

पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं

इसके साथ ही ग्राम प्रधान बेलड़ा सचिन कुमार द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेजों में फेरबदल कर विकलांग व वृद्धा पेंशन भी बनाई गई है। पुलिस एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की। जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा शिकायत के आधार पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने की बात कही थी लेकिन एक माह से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच किसी भी पहलू पर नहीं पहुंची|

भूख-हड़ताल भी जारी रहेगी

उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिसको लेकर वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच नहीं की जाती और ग्राम प्रधान को पद से नहीं हटाया जाता है तब तक वह धरने से नहीं हटेंगे साथ ही उनकी भूख-हड़ताल भी जारी रहेगी।

About Post Author