उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में ढाबे में खाना खाने से दो लोगों की मौत, चार अस्पताल में भर्ती

KNEWS DESK – उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में शनिवार को कथित तौर पर ढाबे में खाना खाने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारत में खाना यानी मौत का निवाला...हर साल 15 लाख लोगों की जाती है जान -  india country bad adulterated food poisoning death sick ill disease - AajTak

आपको बता दें कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में शनिवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक ढाबे में खाना खाने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सितारगंज के नजदीक बने एक ढाबे की है। एक व्यक्ति वहां ढाबे के पास मृत पाया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत कथित तौर पर ढाबे में खाना खाने के बाद उसके घर पर हुई।

Dhabe ka Khana.... : r/IndianFoodPhotos

दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन रिपोर्ट में दोनों व्यक्तियों की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई। मौत की वजह जानने के लिए विसरा रिपोर्ट का इंतजार है। ढाबे से खाना खाने के बाद अस्पताल में भर्ती शख्स ने कहा, “मैंने ढाबे से कुछ खाना लिया और घर लौट आया। जब मैनें खाना खाया, तो मैं बीमार पड़ गया।”

About Post Author