उत्तराखंड: स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त, स्कूल वैन और बसों में सुरक्षा मानकों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू

रिपोर्ट– शुभम कोटनाला 

देहरादून – उत्तराखंड में स्कूल वैन और स्कूल बसों में छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए अब परिवहन विभाग सख्त हो गया है, पिछले दिनों स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया था जिसके बाद परिवहन विभाग ने स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानक तय करने शुरू कर दिए हैं ताकि घर से स्कूल तक छात्राएं सुरक्षित जा सके|

सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने शुरू

आपको बता दें कि हाल ही में स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना के प्रकाश में आने के बाद, उत्तराखंड परिवहन विभाग ने स्कूल वैन और बसों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने सुरक्षा मानकों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि स्कूल आने-जाने के दौरान छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन शैलेश तिवारी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि स्कूल में अध्यनरत तमाम छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा कि छात्राओं के बैठने की जगह सुरक्षित हो, इस दिशा में लगातार कड़े कदम उठाएं जा रहे हैं|

सुरक्षा पर विचार-विमर्श की बैठक

तिवारी ने बताया कि इस संदर्भ में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सुरक्षा मानकों को लागू करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई और सिफारिशें तैयार की गईं।

About Post Author