रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
देहरादून – उत्तराखंड मैदानों से लेकर पहाड़ो तक भीषण गर्मी से तप रहा है | सभी गर्मी से हाल बेहाल है वहीं मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक तपिश से जनजीवन प्रभावित है। इस साल पड़ रही अत्यधिक गर्मी ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार कर गया है |
तापमान चालीस डिग्री के पार चल रहा
बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ों तक भीषण गर्मी पड़ रही है। एक तरफ क्षेत्र के लोगों को इस गर्मी का सामना कर रहें है, वहीं घुमने आए हुए पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है। बात करें शहरी जिलों की तो देहरादून, हरिद्वार समेत उधमसिंह नगर में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है।
आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा
इसी बीच मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और हल्की बारिश व अंधड़ से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसी के साथ 50 से 60 किमी की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने से भी तापमान में गिरावट होगी।