उत्तराखंड: परिवहन कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल हुई समाप्त, लोगों को मिली बड़ी राहत

रिपोर्ट – अंकित काला 

 देहरादून – उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से चली आ रही परिवहन कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल समाप्त हो गई है। रुद्रप्रयाग में 15 जून को हुई दुर्घटना में निलंबित दोनों परिवहन कर्मचारियों को शासन ने बहाल कर दिया है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में परिवहन कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल शुक्रवार दोपहर समाप्त हो गई। परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत ने बताया कि मामले में जो जांच समिति गठित की गई थी, उसने दुर्घटना में दोनों कर्मचारियों की कोई लापरवाही नहीं पाई है। इसी आधार पर कर्मचारियों को बहाल किया गया है। परिवहन कर्मचारी इसी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।

uttarakhand roadways uttarakhand transport corporation uttarakhand roadways  employees union conductors drivers continue strike - रोडवेज कर्मियों की  हड़ताल जारी, जगह-जगह फंसे यात्री , उत्तराखंड न्यूज

वहीं, हड़ताल खत्म होने के साथ ही प्रदेशभर के समस्त आरटीओ, एआरटीओ कार्यालयों, परिवहन चेकपोस्टों पर मंगलवार से ठप पड़ा ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के पंजीकरण, फिटनेस, टैक्स आदि समेत प्रवर्तन का काम शुरू हो गया है।

About Post Author