उत्तराखंड: सत्र जारी, हंगामा भारी!

उत्तराखंड– उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। सदन में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ी-मैदानी के बयान पर हंगामा मचा रहा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ ही कई विधायकों ने संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। विगत गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 101175.33 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था जिसे आज पास करने के साथ ही संभवतः बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। पांच दिन के विधानसभा सत्र में 10 विधेयक पारित किए जा चुके हैं। इसके अलावा विगत शुक्रवार को सशक्त भू कानून विधेयक भी विधानसभा में पास किया जा चुका है। सशक्त भू कानून विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तरखंड के भौगोलिक, सांस्कृतिक स्वरूप को कायम करने के लिए अनवरत बदलाव जारी रहेंगे। पहाड़-मैदान की बात को लेकर सदन में हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष भड़क भी गईं। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को फटकार लगाई। कांग्रेस के एक विधायक ने सदन में कागज फाड़ा। इसके बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने गैरसैंण में सत्र न करवाने के लिए अनोखा विरोध किया। शुक्रवार को कांग्रेस के विधायक कंबल ओढकर और हाथों में हथकड़ी लगाकर विधानसभा भवन पहुंचे और सांकेतिक रूप से कई मुद्दों को उठाया। सरकार के देहरादून विधानसभा में बजट सत्र आयोजित करने का विरोध किया गया। विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आपदा, बिजली, पानी, सड़क समेत कई मूलभूत समस्याओं को उठाया गया। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और इसे जनता पर बोझ बताया। वहीं, भाजपा ने साफ किया कि स्मार्ट मीटर प्रीपेड की बजाय पोस्टपेड मोड में संचालित होंगे। कहीं न कहीं विधानसभा बजट सत्र इस बार हंगामेदार रहा।

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र इस बार हंगामेदार रहा। कांग्रेस जहां सत्र की अवधि कम करने को लेकर चिंतित रही और कम से कम 10 दिन तक बजट सत्र आयोजित करने की मांग की। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। इसके अगले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। वहीं, सदन में सरकार ने 101175.33 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसके साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान 10 विधेयक पास किए गए। सबसे अहम भू कानून विधेयक धामी सरकार ने पास किया। अब उत्तराखंड के हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर कोई भी बाहरी व्यक्ति कृषि और उद्यान की भूमि नहीं खरीद पाएंगे। अभी तक उत्तराखंड में बाहर के लोग बिना मंजूरी के 250 वर्ग मीटर और मंजूरी लेकर साढ़े 12 एकड़ से अधिक भूमि कृषि और उद्यान के लिए खरीद सकते थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की जनता की लंबे समय से चली आ रही सख्त भू कानून की मांग को पूरा किया गया है। इस कानून से राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक विरासत और नागरिकों के हितों की रक्षा करेगा।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जहां एक ओर 10 विधेयक पास किए गए वहीं, शुक्रवार देर रात करीब 11ः30 बजे सीएम के बजट भाषण के बाद मंत्रियों ने विभागवार अनुदान मांगों को सदन में रखा और सभी मांगों को मंजूरी दे दी गई। बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायकों ने जहां इसे राज्यहित का समावेशी बजट बताया जबकि विपक्षी विधायकों ने बजट को दिशाहीन करार दिया। धामी सरकार की ओर से देहरादून विधानसभा में बजट सत्र आयोजित किए जाने का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। विपक्ष के विधायक विधानसभा सत्र देहरादून में आयोजित करवाने के विरोध बाकायदा कंबल ओढकर विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के बाद भी गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित नहीं किया जाना कहीं न कहीं गैरसैंण की उपेक्षा है। कांग्रेस विधायकों ने ग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैंण में आयोजित करने की मांग भी उठाई। वहीं, भाजपा विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा भवन का काम चल रहा है। सीएम भी कह चुके हैं कि गैरसैंण में कम से कम 10 दिन तक गैरसैंण में सत्र आयोजित किया जाएगा।

पांच दिन तक चले विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहा। विपक्ष के कई सवालों ने सदन में हंगामे की स्थिति रही। बजट सत्र के दौरान जहां वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पास किया गया वहीं दूसरी ओर कई मुद्दों से सदन गर्माता रहा। पहाड़ी-मैदानी के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक और संसदीय कार्यमंत्री के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जातीय और क्षेत्रीय टिप्पणियों पर तीखे तेवर दिखाए। विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को कड़ी फटकार लगाई और इसे लोकतंत्र के मंदिर माने जाने वाले विधानभवन को शर्मशार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी उत्तराखंड के सदन में बैठे हैं, यहां किसी भी तरह से क्षेत्रीय और जातीय टिप्पणियां न की जाए। बजट भाषण के दौरान सीएम धामी ने अपनी सरकार के फैसलों और उपलब्धियों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि यह मोदी का नया भारत है जहां 100 में से 100 पैसे आम आदमी तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 का बजट राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

About Post Author