रिपोर्टर – तबरेज खान
उत्तराखंड – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, खासकर प्रदेश के बॉर्डर पर 24 घंटे निगरानी और गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिसके चलते हिमाचल और उत्तराखंड के कुलहाल बॉर्डर पर निर्वाचन की टीम के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस संयुक्त रूप से 24 घंटे चेकिंग करती नजर आ रही है। यहाँ प्रदेश में दाखिल होने वाली सभी गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है साथ ही नजर रखी जा रही है, ताकि पड़ोसी राज्यों से किसी तरह की तस्करी न हो पाए| दरअसल चुनाव के दौरान पड़ोसी राज्यों से शराब व नकदी तस्करी की काफी घटनाएं सामने आती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।
अक्सर इस बॉर्डर से चंडीगढ़ मार्का सस्ती शराब की तस्करी पकड़ी जाती रही है। जिसे देखते हुए चेकिंग के दौरान विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि चुनाव को प्रभावित करने वाली कोई भी चीज जैसे पैसा, हथियार या शराब प्रदेश की सीमा में दाखिल ना हो जाए।