रिपोर्ट – अंकित काला
उत्तराखंड – सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस अनिल चौहान से देहरादून में सेना अस्पताल की तरह हल्द्वानी में सेना अस्पताल खोलने और देहरादून के सेना अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट एवं नेफ्रोलॉजिस्ट की तैनाती करने का आग्रह किया, ताकि सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिल सके।
सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खोलने का अनुरोध
बता दें कि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उत्तराखण्ड में आवश्यकतानुसार अन्य जगहों पर भी सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खोलने का अनुरोध भी किया। इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक बाहुल्य प्रदेश के नाते उत्तराखंड के अन्य स्थानो पर भी सैनिक स्कूल खोलने और हल्द्वानी में वार विडो गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल के निर्माण का भी अनुरोध किया।
सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की प्रगति से संबंधित चर्चा
इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की प्रगति से संबंधित भी चर्चा की गई। वही सीडीएस अनिल चौहान ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सेना की ओर से सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।