उत्तराखंड : रोडवेज की बसों में बीते कुछ माह से उसके कल्पुर्जो में खराबी होने की शिकायत लगातार मिलने लगी थी। इस कारण अक्सर रोडवेज की बसों को यात्रा के दौरान खराबी आने से उन्हें रोकना पड़ता था। इसी का संज्ञान लेते हुए परिवहन के प्रबन्धन दीपक जैन ने आदेश जारी किया कि रोडवेज की बसों को कलपुर्जे सप्लाई करने वाली कम्पनियों के भुगतान को रोका जाए। साथ ही इन कलपुर्जों की गुणवत्ता जांच के लिए इन्हें पुणे में स्थित सेन्ट्रल इन्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट को भेजने का आदेश भी दिय है।
कलपूर्जी की सप्लाई को दो कम्पनियों से किया गया था अनुबंध
बीते साल दिसम्बर माह में मैसर्स रैनकेश हाइटेक इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड और इस साल जनवरी माह में मैसर्स फॉक्स इंडिया इंडस्ट्रियल सर्विसेज का करार परिवहन निगम मुख्यालय के साथ हुआ था। जिसके तहत इन दो कम्पनियों को रोडवेज की बसों में राज्य के तीन मंडलों टनकपुर, देहरादून और काठगोदाम में कलपुर्जों की सप्लाई करनी थी। लेकिन कम्पनी के द्वारा बसों में लगाये गए मोबाइल ऑइल फिल्टर, एयर फिल्टर और डीजल फिल्टर में बीते कुछ माह से खराबी आने लगी। साथ ही बसों को भी बीच मार्ग में खराबी के चलते रुकने की शिकायत आने लगी। जिसपर परिवहन मुख्यालय ने ये फैसला लिया।