उत्तराखंड: चारधाम में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

देहरादून – प्रदेश में अब कुछ दिनों में ही मानसून सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में चार धाम को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए  24-26 जून तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है|

24 , 25 जून से मानसून आने की संभावना

बता दें कि उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में अगले कुछ दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 24 , 25 जून से मानसून आने की संभावना है, क्योंकि चारों धाम उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित हैं। ऐसे में वहां पर भारी से भारी बारिश कुछ जगहों पर देखने को मिल सकती है।

शासन को भी सतर्क रहने आवश्यकता

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मौसम में बदलाव 24 , 25 जून से 1 , 2 जुलाई तक रहेगा, साथ ही उन्होंने प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा है कि इस दौरान यात्रा को नियंत्रित तरीके से करें। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र में लैंडस्लाइड की घटना भी देखने को मिल सकती है, ऐसे में यात्रियों को और प्रशासन को भी एतियात बरतने की आवश्यकता है। भारी बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है और रास्तों में जल भराव होने से नुकसान की भी आशंका है।

About Post Author