हाथरस में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस सतर्क, एडीजी ने सत्संग-मेलों में भीड़ नियंत्रण के लिए जारी किए निर्देश

रिपोर्ट- अंकित काला

देहरादून – हाथरस में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को एसओपी बनाने के निर्देश दिए गये हैं। एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने अधिकारियों की बैठक ली।

हाथरस सत्संग में हुई भगदड़ के बाद एडीजी ने दिए निर्देश

आपको बता दें कि हाथरस सत्संग में हुई भगदड़ के बाद एडीजी कानून व्यवस्था ने निर्देश जारी किए और पुलिस विभाग ने समीक्षा बैठक की है, इस दौरान उन्होंने सभी जनपदों को भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर एसओपी तैयार करने के भी निर्देश दिए। इन एसओपी के आधार पर मुख्यालय राज्यभर के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेगा। साथ ही यह भी कहा कि भीड़ एनओसी से पूर्व कार्यक्रम स्थल की भली भांति जांच के लिए सभी थानेदारों को अच्छे से ब्रीफ कर लिया जाए।

आयोजकों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई

एडीजी अंशुमान ने जनपदों में हर साल होने वाले सभी मेले, त्यौहारों एवं अन्य अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर तैयार कर उसके अनुरुप समय से आवश्यक पुलिस प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए। साथ ही बिना अनुमति के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई को भी कहा गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.