उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन,पैरामिलिट्री फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च

रिपोर्ट – अज़हर मलिक

उधम सिंह नगर – लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जिसके चलते बाजपुर में पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

चुनाव के दौरान की शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील 

बता दें कि आगामी कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने वाली है| ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार तैयारी में जुड़ा हुआ है। इसी के चलते सोमवार को काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में बाजपुर कोतवाली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने सुल्तानपुर पट्टी और ग्राम कनोरा में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना ही प्राथमिकता

वहीं काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि, “चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना ही हमारी प्राथमिकता है, इसी के चलते फ्लैग मार्च निकला गया है और शांति कायम रखने और कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की|”