रिपोर्ट – अंकित काला
देहरादून – उत्तराखंड में मानसून सीजन से पहले आपदा प्रबंधन विभाग सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहा है। मानसून सीजन के दौरान किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग हर स्तर से तैयारी में जुटा है।
विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए हर स्तर से तैयारी
आपको बता दें कि उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन विभाग मानसून सीजन से पहले सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए हर स्तर से तैयारी में जुटा है| तमाम ऐसे जगह पहले से ही चिन्हित किए गए हैं जहां पर भूस्खलन और अन्य विपरीत परिस्थितियां सामने देखने को मिल सकती हैं। उन सभी जगह पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। तमाम जगहों पर पीडब्ल्यूडी की टीम भी पहले से मुस्तैद है।
सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर कर रहे काम
चारधाम यात्रा मार्गों पर भी अधिकारी सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं। कहीं पर भी अगर विपरीत परिस्थितियों सामने आती हैं तो सभी लोग समन्वय बनाकर क्विक रिस्पांस करेंगे। प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत दिलाने का काम करेंगे।