उत्तराखंड: पीसीएस अरविंद पांडे को तीर्थ पुरोहितों ने छह घंटे बनाए रखा बंधक

KNEWS DESK- उत्तराखंड सूचना आयोग के सचिव को बनाया बंधक, पीसीएस अरविंद पांडे को तीर्थ पुरोहितों ने छह घंटे बनाए रखा बंधक, केदारघाटी का कराया निरीक्षण| केदारनाथ में छह घंटों तक बंधक बनाकर रखा| उन्होंने सचिव से तीन घंटे तक केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी कराया| तीर्थपुरोहितों व हक – हकूकधारियों का कहना था कि संबंधित अधिकारी के निर्देश पर ही शीतकाल धाम में उनके आवासीय भवन, गोशाला व रास्ते तोड़े गए और जबरन भूमि अधिग्रहण के अनुबंध किये गए। कई घंटों के विरोध के बाद शाम चार बजे प्रदर्शनकारियों की मांगों पर शासन व प्रशासन स्तर पर उचित कार्रवाई का भरोसा देने पर मामला शांत हुआ|

बुधवार को सूचना आयोग के सचिव अरविंद पांडे बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे थे।  जैसे ही तीर्थपुरोहितों को उनके धाम पहुंचने की सूचना मिली,  उन्होंने मंदिर परिसर में ही अरविंद पांडे का विरोध शुरू कर दिया| सुबह सात बजे तीर्थपुरोहितों ने उन्हें श्रीबदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के इग्लू हट्स में बंधक बना दिया और खुद हट्स के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे| उन्होंने यह भी कहा कि केदारनाथ में तीर्थपुरोहित व हक – हकूकधारी निरंतर शासन,  प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है| दोपहर बाद उखीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने तीर्थपुरोहितों के साथ बातचीत की और उनकी बात कमिश्नर गढ़वाल से कराई| इस दौरान बंधक बनाये गए अधिकारी अरविंद  पांडे भी मौजूद थे| गढ़वाल कमिश्नर ने तीर्थपुरोहितों को भरोसा दिया कि जिनके भवन टूटे हैं, उन्हें मदद दी जाएगी और पूरा मुआवजा दिया जाएगा।

सूचना आयोग के सचिव पांडे तीर्थपुरोहितों का आक्रोश देखकर सीधे बीकेटीसी कक्ष में चले गए थे और तीर्थपुरोहित के साथ बातचीत कर समझौता किया गया| उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया है, जिसे शासन को भेजा जा रहा है|

About Post Author