उत्तराखंड- उत्तराखंड के हरिद्वार के दक्ष मंदिर में शुक्रवार यानी आज सुबह महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। उनके इस दिव्य मिलन को हर साल फाल्गुन महीने में पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु उपवास रखते हैं। वे मंत्रों का जाप करते हुए प्रार्थना और अनुष्ठान करने के लिए शिव मंदिरों में जाते हैं।
♦महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार के दक्ष मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लाइन#Mahashivratri #Uttrakhand pic.twitter.com/TDOBNZhDh1
— Knews (@Knewsindia) March 8, 2024
एक श्रद्धालु ने बातचीत में कहा कि “ये वही भूमि है, जिस भूमि के कारण दुनिया में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। ये भगवान की ससुराल है और भगवान शिव और सती का दुनिया का पहला विवाह इसी भूमि पर हुआ था। उस विवाह की रात्रि को शिवरात्रि के पर्व के रूप में मनाया जाता है।”
श्रद्धालु शिवम मदन ने कहा कि “भोले बाबा से सबकी यही कामना करी कि सब अच्छे से रहें, सब अच्छे से प्यार भाव रहे, यही हमारी कामना है।”
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘आर्टिकल 370’ मध्यप्रदेश में हुई टैक्स फ्री, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान