उत्तराखंड, देहरादून : उत्तराखंड में निकाय चुनाव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है लेकिन इसको लेकर सरकार की तैयारिया अधर में लटकी हुई है जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हार की आशंका को देखते हुए सरकार निकाय चुनाव में देरी कर रही है। आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविन्द्र आनंद ने प्रेसवार्ता कर कहा कि सरकार को लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है इसलिए निकाय चुनाव की तैयारिया अभी भी अधूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार निकाय चुनाव से भाग रही है और केन्द्र भी यही चाहता है कि निकाय चुनाव समय पर न हो क्योंकि इसके नतीजों का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने का काम भाजपा ने किया है जिसको लेकर लोगों में रोष है और इसका खामियाजा भाजपा को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा और इसका असर लोकसभा चुनाव मे भी उन्हें हार के रूप में भी देखना होगा। इसलिए उन्होंने यह बहाना बनाया की तैयारी पूरे ना होने सर्वे पूर्ण न होने का बहाना बनाया। यही कारण है कि 5 साल पूरा होने के बाद चुनाव का समय आने पर सरकार इसे करने से बच रही है।