युवक को ईसाई धर्म में मतांतरण कराने को दिया लालच

उत्तराखंड, देहरादून : प्रदेश में अवैध धर्मातरण को लेकर सख्त कानून बना है। बावजूद इसके अवैध धर्मांतरण का सिलसिला रुक नहीं रहा है। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र से आया है। जिसमें एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका जबरन इसाई धर्म में धर्मांतरण करने की कोशिश की गयी है जबकि पुलिस के पास दूसरे पक्ष ने भी एफआइआर दर्ज करवायी कि उक्त व्यक्ति द्वारा उनके घर में घुसकर तोड़ फोड़ की गयी।

 

 

बिमारी के इलाज और आर्थिक सहायता का दिया लालच

मामले में प्रेमनगर पुलिस द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति प्रवेश सिंह द्वारा शिकायत दर्ज करवायी गयी कि कुछ दिन पूर्व उनके पहचान के एक व्यक्ति ने उसे सत्येन्द्र भट्ट नाम के एक व्यक्ति से मिलवाया जिसने कुछ समय पूर्व ही ईसाई धर्म अपनाया था। जिसके बाद वे उसके घर गये। जहां पर उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। उन दोनों ने प्रवेश को उसकी बिमारी के इलाज करवाने का लालच दिया और कहा कि वह इसके बदले ईसाई धर्म कबूल कर ले। जिसके बाद सत्येन्द्र भट्ट और उसके साथी ने उसे अपने घर से देवी देवताओं की मूर्ति को फेंकने को कहा, और एक स्प्रे करके बेहोश कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस पर प्रवेश सिंह द्वारा अपने घर में तोड़फोड़ का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है।

About Post Author