उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी की 29 जून तक भारी बारिश चेतावनी, डीएम ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

रिपोर्ट- रजत पन्त

उत्तराखंड – मौसम विभाग द्वारा कुमाऊं में 29 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है। नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में भी कई जगह पर बारिश देखने को मिल रही है।

भारी बारिश का अलर्ट किया जारी 

बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है | जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा 29 जून तक ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए भारी बारिश में आंधी तूफान से बाधित होने वाले मार्गों को व संवेदनशील क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी 

वहीं कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर मानसूनी सीजन में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। नदी नालों में विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है। जिसके तहत नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है ताकि बारिश का पानी सीधा इन बरसाती नालों से होकर नदी में मिले। जिससे कि इन नालों के आसपास के गावों में किसी भी प्रकार की कोई क्षति ना हो।

About Post Author