रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
देहरादून – उत्तराखंड मेंबीते दिनों भारी वर्षा के बाद अब मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें आज 29 जुलाई को देहरादून को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही आने वाले एक अगस्त तक प्रदेश में अच्छी बारिश का अनुमान भी जताया गया है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 30 और 31 जुलाई को भारी से भारी वर्षा देखने को मिल सकती है। आज कुछ जिलों जिनमें टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर जिलों के कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
इसके साथ ही 30 और 31 जुलाई को भी मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के साथ ही पहाड़ी जिलों टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।