उत्तराखंड: मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया भारी वर्षा का येलो अलर्ट, जिले के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

देहरादून – उत्तराखंड मेंबीते दिनों भारी वर्षा के बाद अब मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें आज 29 जुलाई को देहरादून को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही आने वाले एक अगस्त तक प्रदेश में अच्छी बारिश का अनुमान भी जताया गया है।

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 30 और 31 जुलाई को भारी से भारी वर्षा देखने को मिल सकती है। आज कुछ जिलों जिनमें टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर जिलों के कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

After entry of monsoon uttarakhand trouble along with relief alert of heavy  rain in 10 districts till July 3 aaj ka mausam - मॉनसून की उत्तराखंड में  धमाकेदार एंट्री के बाद राहत

इसके साथ ही 30 और 31 जुलाई को भी मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के साथ ही पहाड़ी जिलों टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

About Post Author