रिपोर्ट – कान्ता पाल
नैनीताल – कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय नैनीताल में कुमाऊं मंडल के अंतर्गत सड़कों से संबधित कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिसमें आयुक्त दीपक रावत ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजेएसवाई, एनएच समेत अन्य मंडल स्तरीय विभागीय अधिकारियों से सड़कों के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी ली।
बता दें कि जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय नैनीताल में कुमाऊं मंडल के अंतर्गत सड़कों से संबधित कार्यों की कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के अनुपालन में बरसात खत्म होने के तत्काल पश्चात सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया लोक निर्माण विभाग व सड़क से संबंधित अन्य विभागों द्वारा टेंडर निकाले जा रहे हैं। कुमाऊं आयुक्त ने पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनायी जाने वाली सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ ही कार्य को योजना के तहत करने के निर्देश दिए है ताकि पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके।