उत्तराखंड: हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण, UPCL को विद्युत की लाइन और पोल जल्द हटाने के निर्देश दिए

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

उत्तराखंड – कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरुवार को नैनीताल रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए यूपीसीएल को विद्युत की लाइन और पोल जल्द हटाने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी : हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया सड़क चौड़ीकरण का  निरीक्षण - Khabar Pahad

आपको बता दें कि हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल रोड में सड़क चौड़ीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपीसीएल से विद्युत की लाइन और पोल जल्दी हटाने के निर्देश दिए ताकि सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाई जा सके। इसके अलावा उन्होंने नैनीताल रोड के सौंदर्यीकरण के लिए दोनों तरफ सरकारी भवनों की दीवारों में बेलदार पुष्प लगाए जाने के निर्देश देते हुए आज नैनीताल रोड स्थित विभिन्न विभागों में जाकर निरीक्षण भी किया|

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है और यहां भारी संख्या में लोग और पर्यटक आते हैं। इसलिए, जिला प्रशासन की प्राथमिकता शहर की सुंदरता को बढ़ाना है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी अपील की कि वे शहर को सुंदर बनाने में सहयोग करें। इसके अलावा उनके द्वारा अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

 

About Post Author