उत्तराखंड: हाईकोर्ट में पिथौरागढ़ बेस हॉस्पिटल में मूलभूत सुविधाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल – उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पिथौरागढ़ के बेस हॉस्पिटल में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से 3 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 3 सप्ताह बाद की तिथि नियत की  है।


आपको बता दें कि पिथौरागढ़ निवासी राजेश पांडे ने उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि पिथौरागढ़ के बेस हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी के साथ ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों के साथ गर्भवती महिलाओं को रैफर कर दिया जाता है।

याचिकाकर्ता का कहना है कि कई केसों में तो गर्भवती महिलाओं की रेफर के दौरान 108 में ही डिलीवरी हो चुकी है। यहीं नहीं दूर-दराज के क्षेत्रों से आए गरीब तबके के लोग अपना इलाज नहीं करा पा रहे है। याचिका में बेस हॉस्पिटल में मूलभूत सुविधाएं और डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग की है।

About Post Author