रिपोर्ट – अज़हर मालिक
जसपुर – प्रदेश भर में गर्मी अपनी चर्म सीमा पर है, ऐसे में वायरल फीवर और डायरिया जैसी बीमारी अपने पैर पसार रही है| ऐसी बीमारियों से निपटने के लिए जनपद उधम सिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जसपुर ने सभी तैयारी पूरी कर ली है ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानियों से जूझना ना पड़े|
बीमारियों से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी
बता दें कि एक तरफ जंहा गर्मी बढ़ती जा रही है तो वायरल फीवर व डायरिया जैसी बीमारी भी अपने पैर पसार रही है वहीं जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने बीमारियों से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है| जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी धीरेन्द्र गहलोत ने बताया कि मरीज रोजाना भर्ती हो रहे है वायरल फीवर और डायरिया के हैं, जिनका सुचारू रूप से इलाज हो रहा है| जितनी भी दवाइयां जिले से उपलब्ध हो रही है वो इस्तेमाल की जा रही है और जिन दवाइयों की कमी है वो प्रबंध समिति से बाहर से उपलब्ध करा दी गई है| दवाइयां पर्याप्त है| ज्यादातर मरीज बुखार के है डायरिया के है उल्टी दस्त के है|
बाहर का खाना ना खाएं साफ पानी पिये
वहीं उन्होंने इन बीमारियों से बचाव के लिए बताया कि बाहर का खाना ना खाएं साफ पानी पिये | वहीं अब डेंगू की शुरुआत हो गई है, तो सभी लोगों को सर्विलांस पर रख दिया गया है और बेड तैयार कर दिए गए है| कहीं भी पानी को इकट्ठा ना होने दें क्योंकि पानी में गंदगी की वजह से डेंगू का मच्छर पैदा होता है इसलिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखे|