रिपोर्ट – रामगोपाल
लक्सर – उत्तराखंड के लक्सर में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे अस्पतालों व बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर मरीज को गुमराह कर मोटा मुनाफा कमाने वाले चिकित्सालयों पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हरिद्वार सीएमओ मनीष दत्त के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अनिल वर्मा की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्सर और सुल्तानपुर के दर्जनों निजी चिकित्सालय पर छापेमारी की |
बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे अस्पतालों पर लगातार कार्रवाई
आपको बता दें कि दिल्ली के अस्पताल में आग की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे अस्पतालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है | स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लक्सर के एक चिकित्सालय को सीज करने के साथ ही तीन चिकित्सालयों पर जुर्माना भी लगाया गया है |
जुर्माने के लिए नोटिस भी जारी
इसके साथ ही चिकित्सालय में भर्ती हुए मरीजों से भी टीम ने बातचीत की और आधा दर्जन चिकित्सालय में अनियमितता पकड़े जाने पर उन्हें जुर्माने के लिए नोटिस भी जारी किए हैं | इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुड़की बहादराबाद, लक्सर व हरिद्वार क्षेत्र में छापेमारी कर बिना लाइसेंस के संचालित किए जा रहे चिकित्सालय पर कार्रवाई की है।