रिपोर्ट – अंकित काला
देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने चारधाम के मंदिर परिसरों के 50 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। धामों में रील बना कर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ऐसे में धामों में अब श्रद्धालु न मोबाइल का इस्तेमाल कर पाएंगे और न ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए रील बना पाएंगे।
सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा की शुरूआत से ही भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है। इसी बीच चारधाम यात्रा में भीड़ के चलते उत्तराखंड के सीएम धामी ने बड़ा फैसला लिया है, भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मई महीने के बाकी दिनों में चार धामों में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है, इसके साथ ही मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील बनाने पर भी पूरी तरह रोक लगाया गया है |
सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का आदेश
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव पर्यटन को निर्देश जारी करते हुए आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम में इस बार पिछले सालों की तुलना में कहीं अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है। इस बढ़ती भीड़ के कारण धामों में दिक्कतें न हों, इसके लिए भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। धामों में मंदिर परिसर में मोबाइल से फोटो खींचने, वीडियो बनाने में श्रद्धालु काफी समय लगा रहे हैं। इसके कारण आसपास अनावश्यक भीड़ हो रही है।