उत्तराखंड: वन विभाग उनकी भूमि में होने वाले अतिक्रमण को चिन्हित कर जल्द हटाने की करेगा कार्रवाई

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

उत्तराखंड – हल्द्वानी का तराई पूर्वी वन विभाग उनकी भूमि में होने वाले अतिक्रमण को चिन्हित कर जल्द हटाने की कार्रवाई करेगा। अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है।

पिछले डेढ़ साल से लगातार कार्रवाई

आपको बता दें कि उत्तराखंड में वन विभाग वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रहा है | वन भूमि पर किए गए सभी अतिक्रमणों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है| वन भूमि को चिन्हित और नोटिस के बाद भारतीय वन अधिनियम के तहत अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी | प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बाघरी ने बताया कि वन विभाग अतिक्रमण के खिलाफ पिछले डेढ़ साल से लगातार कार्रवाई कर रहा है और अभी भी विभाग द्वारा उनकी भूमि पर अतिक्रमण कर रह रहें अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है|

अतिक्रमणकारियों को सबसे पहले दिया जाएगा नोटिस 

उन्होंने बताया कि चिन्हित करने के बाद अतिक्रमणकारियों को सबसे पहले नोटिस दिया जाएगा | सभी वैधानिक प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के गौलापुर स्थित बाघजाला में भी अभी चिन्हीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

About Post Author