उत्तराखंड: हर की पैड़ी में कांवड़ यात्रियों पर हुई पुष्प वर्षा

उत्तराखंड-  श्रावण मास शुरू होते ही लाखों श्रद्वालु विभिन्न राज्यों से कांवण लेकर हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जहां से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे हैं। हर की पैड़ी बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रही है। प्रशासन भी कांवड़ मेले को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस बल पूरी व्यवस्था बनाये हुए है। बीते दिन कांवड़ यात्रियों पर हर की पैड़ी में पुष्प से भी वर्षा की गई। जिससे माहौल पूरा बम-बम भोले, हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा। हर दिन कांवड़ यात्री लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं। बीते दिन भी दस लाख से ज्यादा कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे।

हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा 

श्रावण माह शुरू होते ही पूरा हरिद्वार कांवण यात्रियों के जयकारों से गूंजने लगा है। वहीं हर दिन लाखों की संख्या में कांवण यात्री भोले बाबा के दर्शन को पहुंच रहे है। बीते दिन भी दस लाख से ज्यादा कांवण यात्रियों ने हरिद्वार में हर की पैड़ी से गंगाजल भरा। जिसके बाद वे अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। भोले के भक्तों के स्वागत के लिए हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। जिसके बाद पूरा माहौल शिव के जयकारों से गूंज उठा। वहीं डीएम हरिद्वार धीराज सिंह ने कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कांवड़ मेले में व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए।

About Post Author