उत्तराखंड: चार धाम की तैयारी सुविधाएं मिलेगी भारी ! 

उत्तराखंड- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर देश और दुनिया की नजर रहती है। यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य किये जाएं। यह यात्रा राज्य की लाइफलाइन है और आर्थिकी का बड़ा माध्यम है। पिछले साल की यात्रा में आई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आगे की योजना पर कार्य किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से परेशानी न हो। चारधाम यात्रा मार्गों में श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग टैस्ट की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पशुपालन विभाग समय पर घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करे। साथ ही यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए पर्याप्त संख्या में गर्म पानी और चारे की व्यवस्था उपलब्ध रहे। यात्रा शुरू होने से पहले संकरे मार्गों का चौड़ीकरण और जिन स्थानों पर सड़क निर्माण से सबंधित कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द पूर्ण किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से रूकना न पड़े। आपको बता दे उत्तराखंड में 2025 के लिए एक बार फिर चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. इसके लिए बसंत पंचमी पर चार धामों में से एक श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने के तारीख की घोषणा कर दी गई है. आपार श्रद्धा और भक्ति से सराबोर लोग हर साल लाखों की संख्या में चारधाम की यात्रा करते हैं. ऐसे में कुछ भक्त वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन करते हैं. मगर, अब वीआईपी दर्शन करने वालों के लिए बुरी खबर है. इस बार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस बार वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नहीं होगी. खासतौर पर पहले 1 महीने कोई वीआईपी दर्शन नहीं कर सकेगा. वही विपक्षी पार्टियो का कहना है सरकार चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियो का दावा तो करती है पर धरातल पर कुछ नज़र नही आता। हर बार बड़े बड़े दावो के साथ परेशानी आम श्रद्धालुओं  को ही उठानी पड़ती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा पर देश और दुनिया की नजर रहती है जिसको लेकर यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो चारधाम यात्रा मार्गों में श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग टैस्ट की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पशुपालन विभाग समय पर घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करे। साथ ही यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए पर्याप्त संख्या में गर्म पानी और चारे की व्यवस्था उपलब्ध रहे। यात्रा शुरू होने से पहले संकरे मार्गों का चौड़ीकरण और जिन स्थानों पर सड़क निर्माण से सबंधित कार्य चल रहे हैं उन्हें पूर्ण किया जाए।वही चारधाम यात्रा में आने वाले वाहन चालकों को अब ग्रीन कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिलेगी। इस बार ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को और भी सुगम बना दिया है. देहरादून आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए एक माह पहले ही ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे. पीली प्लेट की जितनी भी गाड़ियां हैं उनके लिए ही ग्रीन कार्ड बनाना जरूरी होगा, चाहे वे प्रदेश की हो या बाहरी. आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि ग्रीन कार्ड एक फिटनेस सर्टिफिकेट है। बिना फिटनेस के वाहन चालकों को ग्रीन कार्ड नही मिलेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक ली. इससे पहले 5 फरवरी को हुई बैठक में पहले ही तय किया जा चुका है कि इस बार वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नहीं होगी वही चारो धामों में हर बार लाखो की संख्या में आम श्रद्धालु चारो धामों में दर्शन करने आते है जिनको मौसम की मार रोड की दुर्दशा चारो धामों में अव्यवस्थाओं से दो चार होना ही पड़ता है वही विपक्षी दलों को भी सरकार को घेरने का पूरा मौका मिल जाता है और हो भी क्यों न जब सब सही होगा तो कोई बोलेगा भी क्यों इस वजह से सरकार कामो की बात कर रही है और विपक्ष कमियों को गिनवाने का काम

आपको बता दे सरकार चारधाम यात्रा में अपनी तैयारियों में जुट गई है.आप भी तैयारी कर ले अगर आप देव भूमि आ रहे हैं और इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते है तो गंगोत्री और यमुनोत्री धाम 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर खुलेंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम 4 मई को खोला जाएगा. केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त भी बता दिया गया है. केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे खोल दिए जाएंगे. बैशाख मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में विधि-विधान से कपाट खोले जाएंगे.

About Post Author