रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
देहरादून – प्रदेश में नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल एक बार फिर 3 माह के लिए बढ़ाया गया है। जिससे कांग्रेस पार्टी में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
परिसीमन व ओबीसी सर्वे के चलते नहीं हो सका चुनाव
आपको बता दें कि बीते वर्ष 1 दिसंबर को नगर निकायों का 5 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। जिसके बाद चुनाव होने थे, लेकिन परिसीमन व ओबीसी सर्वे के चलते हैं चुनाव नहीं हो सका, व निकायों की बागडोर प्रशासकों को 6 माह के लिए दे दी गई। इसी दौरान लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते अब 6 माह का कार्यकाल भी पूर्ण हो चुका है और अब एक बार फिर प्रशासकों का कार्यकाल तीन माह के लिए और बढ़ाया गया है।
तमाम विफलताओं के चलते सरकार चुनाव से पीछे हट रही
ऐसे में कांग्रेस ने आक्रोश जताते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था, ड्रेनेज, नालियों समेत तमाम तरह की अव्यवस्था होने के साथी किसी प्रकार के नए पार्कों का निर्माण साथ ही पुराने पार्कों का जीर्णोद्वार नहीं करवाया गया। इन्ही तमाम विफलताओं के चलते सरकार चुनाव से पीछे हट रही है और लोकतंत्र की प्रक्रिया को बाधित कर रही है।