रिपोर्ट – दीपक अधिकारी
हल्द्वानी – सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए उपद्रव से जहां राज्य की छवि धुमिल हुई है | वहीं दूसरी और क्षेत्र वासियों के हृदय में इस घटना का भय बना हुआ है | वहीं शहर में एक संगठन लगातार भड़काऊ बयानबाजी करते हुए उन्माद फैलाने का का कार्य कर रहा है|
लोगों को भड़काने का किया जा रहा प्रयास
आपको बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए उपद्रव से क्षेत्र वासियों के हृदय में इस घटना का डर बना हुआ है| सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कौमी एकता के नाम पर लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है, जनता को न्यायपालिका शासन-प्रशासन के खिलाफ बयानबाजी करते हुए अराजकता का माहौल पैदा करने के लिए सोची समझी साजिश की जा रही है |
राज्यपाल को पत्र भेजते हुए की अपील
कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को पत्र भेजते हुए अपील की है कि राष्ट्र विरोधी, धर्म विरोधी और शान्ति के शत्रु संगठन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये। इसे प्रदेश में पूर्णतः अवैध घोषित किया जाये जिससे क्षेत्र की शांति बनी रहे।