रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा
उत्तराखंड – रुड़की के तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर अपनी विभिन्न माँगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने एक दिवसीय धरना दिया। भू – कानून, उत्तराखंड में धारा 371 लागू करने समेत अन्य कई मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने तहसील में धरना दिया।
बता दें कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा। इस दौरान समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि लंबे समय से आंदोलनकारियों की मांगें चली आ रही हैं लेकिन सरकार उस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए की अगर हम एकजुट होकर उन्हें सत्ता में ला सकते हैं तो उन्हें सत्ता से उतार भी सकते हैं। उन्होंने बताया कि पांच सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।