उत्तराखंड: डीएम देहरादून ने तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

उत्तराखंड – देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यालय में अनुपस्थित सभी कर्मचारियों के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी की कमान मिलने के बाद से ही सविन बंसल एक्शन मोड़ में है| भारी बारिश के बीच डीएम ने तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया|जिलाधिकारी सविन बंसल शुक्रवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर भारी बारिश के बीच तहसील कार्यालय पंहुचे. जिलाधिकारी ने अटेंडेंस रजिस्टर को देखने के बाद देरी से आने वाले सभी कर्मचारियों को चेतावनी भी दी| साथ ही एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए |

डीएम ने विभिन्न अनुभागों के निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आम जनता की सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। डीएम सविन बंसल ने कहा कि सरकार की योजनाएं आम जनता और जरूरतमंद लोगों के लिए है। ऐसे में किसी को भी कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन और अन्य पेंशन योजनाओं को लेकर अक्सर लोगों की शिकायतें सामने आती रही हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.