रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
उत्तराखंड – देहरादून जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिला प्रशासन लगातार लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लगातार कड़े प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में देहरादून की जिलाधिकारी और जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष सोनिका ने कलेक्ट्रेट परिसर के आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।
बता दें कि जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिलाधिकारी सोनिका आपदा कंट्रोल रूम पहुंची, कंट्रोल रूम से क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के चलते सूचना की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं इस बीच निरिक्षण के दौरान उन्होंने आई शिकायतों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी|
डीएम ने कहा कि कलेक्ट्रेट और नगर निगम में बने आपदा कंट्रोल रूम में जितनी भी शिकायतें आई हैं, उन पर हमने शिकायतकर्ताओं से बात कर के जाना है कि हमारी टीम उनके पास पहुंची या नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी भी जलभराव की शिकायतें हमारी मिलती हैं तो हम उस क्षेत्र पर पंप भेजकर पानी निकालने की कार्रवाई करते हैं।