उत्तराखंड: जिला निर्वाचन अधिकारी और SSP उधमसिंहनगर ने अधिकारियों संग की बैठक, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिए निर्देश

रिपोर्ट- अज़हर मलिक

उत्तराखंड – लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी उधमसिंहनगर ने बगबाड़ा मंडी में बने स्ट्रांग रूम के बाहर अधिकारियों संग बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों संग स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

अधिकारियों संग बैठक कर स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मतदान का आज आखिरी दिन है| सातवें चरण के मतदान के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किये जायेंगे| मतगणना के मद्देनजर उत्तराखंड के जिला निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी उधमसिंहनगर ने बगबाड़ा मंडी में बने स्ट्रांग रूम के बाहर अधिकारियों संग बैठक कर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया |

4 जून को ठीक सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना शुरू

इस दौरान उन्होंने 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा की कोई भी कर्मचारी, एजेंट मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में तैनात कर्मचारियों को कलर कोडिंग में रखा गया है। ताकि किसी भी तरह का कन्फ्यूज न हो। मीडिया के लिए अलग से रूम बनाया गया है जहा पर प्रत्येक राउंड की जानकारी दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बताया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गर्मी को देखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 4 जून को ठीक सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

About Post Author