रिपोर्ट – अंकित काला
देहरादून – आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग ने केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि की वजह से आई आपदा की रिपोर्ट राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को दी है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्हें आपदा और रेस्क्यू अभियान की विस्तार से जानकारी दी।
बता दें कि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से बृहस्पतिवार को राजभवन में सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 31 जुलाई की रात हुई भारी बारिश के कारण 29 स्थानों पर भूस्खलन से रास्ते खराब हुए। जिसकी वजह से पंद्रह हजार से ज्यादा यात्री और स्थानीय लोग वहां फंस गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 31 जुलाई की रात से पूरा सिस्टम सक्रिय हो गया था। सीएम के कुशल नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया|
मरम्मत करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी
सचिव ने बताया कि, रिकार्ड समय के भीतर प्रभावित क्षेत्र से भी यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। पहले दिन से ही पूरे आपरेशन की कमान मुख्यमंत्री संभाले रहे। जो मार्ग क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। सुमन ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिहाज से उत्तराखंड एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित हो चुका है।