उत्तराखंड: पंचायत चुनाव की तारीख जारी, किसकी कितनी तैयारी !

उत्तराखंड- प्रदेश में आखिर लंबे समय के इंतजार के बाद पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है इस बार दो चरणों में मतदान प्रक्रिया प्रदेश के अंदर लागू होगी जिसमें 10 जुलाई और 15 जुलाई को दूसरे चरण में मतदान प्रदेश में होंगे वहीं 19 जुलाई को मतगणना की प्रक्रिया होगी आपको बता दें राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पंचायत चुनाव को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी है जिसमें राज्य भर में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे ये पंचायत चुनाव हरिद्वार जिले को छोड़ कर सभी 12  जिलों में होंगे, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य ,क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान होगा कुल मिलाकर इस बार 74499 ग्राम प्रधान साथ ही 55 600 ग्राम पंचायत 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 358 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 23 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी वित्तीय अधिसूचना जारी करेंगे आपको बता दे चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है वहीं पंचायत चुनाव की तैयारी अब प्रदेश में युद्ध स्तर पर जारी है क्योंकि राज्य निर्वाचन और जिला प्रशासन को निरपक्ष और परदेसी चुनाव संपर्क करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं वही निर्वाचन ने चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से अपील की है वह निर्धारित तिथियां का पालन करें और समय पर अपने नामकरण एवं अन्य प्रक्रिया पूर्ण करें जिसको लेकर प्रतिष्ठा बनाएं रखने के साथ निगरानी तंत्र को भी सक्रिय किया गया है अब प्रदेश में कुल मिलाकर पंचायत चुनावी बुगुल बच चुका है सभी राजनीतिक पार्टियों इस पंचायत चुनाव को 2027 के होने जा रहे चुनाव के लिए महत्वपूर्ण और सेमीफाइनल मान रहे हैं
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राज्यभर में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान होगा। कुल मिलाकर इस बार 74,499 ग्राम प्रधान, 55,600 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य, और 358 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।
आपको सिलसिले वार बताते है उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी-
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में लागू हुई आचार संहिता, 47.70 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
दो चरणों में होंगे पंचायतों के चुनाव
प्रथम चरण
25 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू
29 जून से 01 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच
02 जुलाई को नाम वापसी
03 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटन
10 जुलाई को मतदान
19 जुलाई को मतगणनाद्वितीय चरण
25-28 जून तक नामांकन प्रक्रिया
29 जून से 01 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच
02 जुलाई को नाम वापसी
08 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटन
15 जुलाई को मतदान
19 जुलाई को मतगणना

नोट : दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को होगी

राज्य चुनाव निर्वाचन द्वारा घोषित अधिसूचना पंचायत चुनाव को लेकर कर दी गई है वहीं अब विपक्षी दल भी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं कांग्रेस लगातार पंचायत चुनाव में लेटलतीफी करने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाने के साथ-साथ अभी भी चुनाव घोषणा को लेकर सरकार पर संदेह जता रही है कुल मिलाकर भाजपा ने भी अब विपक्षी दलों को इस बात के लिए सचेत कर दिया है की मैदान में आए और जीत का दिखाएं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शासन के दिशा निर्देश पर प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया हैं।साथ ही आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेज दिया गया है। ऐसे में पंचायती राज सचिव की ओर से चुनावी अधिसूचना 21 जून को जारी होने के बाद अब जिला निर्वाचन अधिकारी 23 जून को चुनाव की सूचना जारी करेंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। साथ ही 19 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी। तमाम राजनीतिक पार्टियां जीत का दावा भर रही है जिसको आगामी 2027 के चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है।