रिपोर्ट – आशु शर्मा
उत्तराखंड – गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए के ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत हरिद्वार शंकराचार्य निवास में देश के 36 प्रांतों से आए गौ प्रमुखों के साथ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा बैठक की गई|
पूरे देश में गौ माता के प्रति लोगों को जागरूक करना
बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा की गयी, बैठक में निर्णय लिया गया है कि 2 अगस्त से 6 अगस्त तक दिल्ली में गौ संसद की जाएगी| इसमें गौ सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी| उसके बाद गौ संसद का सत्र भी होगा| इस कार्य का उद्देश्य पूरे देश में गौ माता के प्रति लोगों को जागरूक करना है|
जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ किए जाने का स्वागत
वहीं उत्तराखंड चमोली जिले के जोशीमठ को अब उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ से जाना जाएगा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते वर्ष चमोली में आयोजित कार्यक्रम में जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी| केंद्र सरकार ने जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ तहसील करने पर मुहर लगा दी है|
कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है मगर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ किए जाने का स्वागत किया है और विरोध करने वालों को नसीयत भी दी है|