रिपोर्ट – कान्ता पाल
उत्तराखंड – नैनीताल के भीमताल विकास भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का बीमा दिलाने और फसली ऋण पूर्व की तरह लिए जाने को लेकर सीडीओ अशोक कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा |
सीडीओ अशोक कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा
आपको बता दें कि धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने किसानों का बीमा दिलाने और फसली ऋण पूर्व की तरह लिए जाने को लेकर सीडीओ अशोक कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि दो साल से किसानों को बीमा कंपनी की ओर से आलू का बीमा नहीं दिया जा रहा है। सहकारी समिति की ओर से इस बार किसानों से फसली ऋण समय से नही दिया जा रहा है जिससे किसान बेहद परेशान हैं।
हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की चेतावनी
उन्होंने सरकार पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए सीडीओ से बीमा का पूरा क्लेम दिलाने और फसली ऋण पूर्व की तरह लेने की मांग की। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने समस्या हल न होने पर आंदोलन करने के साथ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की चेतावनी दी है।