उत्तराखंड: सीएम धामी ने विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण में आयोजित बैठक हुए शामिल, सख्त भू-कानून के मसले पर की चर्चा

KNEWS DESK, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण में आयोजित एक अहम बैठक में राज्य में सख्त भू-कानून के मसले पर चर्चा की। इस बैठक में भू-कानून के लिए गठित समिति के सदस्य, पूर्व उच्चाधिकारियों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

राज्य सरकार भू-कानून को लेकर गंभीर

आपको बता दें कि विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण में आयोजित एक अहम बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार भू-कानून को लेकर गंभीर है और इस कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कई अच्छे सुझाव प्राप्त हुए हैं जिन्हें भू-कानून में शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी जनता से सुझाव लिए जाएंगे, जिनमें से अच्छे और प्रभावी सुझावों को कानून में समाहित किया जाएगा। उनका कहना था कि एक सशक्त भू-कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।

भराड़ीसैंण में बैठक के बाद बोले CM पु​ष्कर सिंह धामी दत्तराखण्ड में जल्द  लागू होगा सशक्त भू-कानून -

बजट सत्र में लाया जाएगा सशक्त भू-कानून विधेयक

सीएम धामी ने यह भी घोषणा की कि आगामी बजट सत्र में सरकार एक सशक्त भू-कानून विधेयक पेश करेगी। इसके लिए सरकार ने पूर्व नौकरशाहों से मार्गदर्शन प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री के अनुसार, यह कदम राज्य में भूमि के असामाजिक उपयोग को रोकने और स्थानीय लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए उठाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय उत्पादों का जायजा लिया

बैठक के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण में स्थानीय उत्पादों का जायजा लिया। उन्होंने मिलेट, कीवी और अचार जैसे उत्पादों का स्वाद भी चखा। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी उनके साथ मौजूद थीं। सरकार की योजना है कि इस प्रकार के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाया जाए।