उत्तराखंड: लोकपर्व ‘हरेला’ के उपलक्ष्य में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट – अंकित काला 

उत्तराखंड – देहरादून से है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री गुरूराम राय इंटर कॉलेज, मोथरोवाला, देहरादून में उत्तराखण्ड के लोकपर्व ‘हरेला’ के उपलक्ष्य में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री धामी ने लोकपर्व 'हरेला' के उपलक्ष्य में आयोजित वृक्षारोपण  कार्यक्रम में किया प्रतिभाग | Devbhoomi Media

बता दें कि इस अवसर पर उन्होंने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश में हरेला पर्व मनाया जा रहा है। सनातन संस्कृति में प्रकृति को मां के रूप में पूजे जाने की परंपरा है। हम किसी न किसी रूप में प्रकृति का पूजन करते हैं, हरेला पर्व भी प्रकृति की सेवा का पर्व है।

Highlight : हरेला के उपलक्ष्य में दून में सीएम ने किया वृक्षारोपण, दिया  पर्यावरण संरक्षण का संदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In  Hindi, उत्तराखंड समाचार

उन्होंने कहा कि हमारी धरोहर एवं प्रकृति का संरक्षण जरूरी है। हरेला पर्व, प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प लेने का पर्व है। पेड़-पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण का संतुलन रखने के लिए जन सहभागिता से वृक्षारोपण करना होगा।

About Post Author