रिपोर्ट – अंकित काला
उत्तराखंड – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास देहरादून में फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने मुलाकात की। इस अवसर पर हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के सांसद राहुल कुमार कंबोज से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। सीएम धामी और फ्रैंकफर्ट के संसद सदस्य के बीच इस दौरान राज्य के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने को लेकर विस्तृत बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार कौशल विकास पर विशेष जोर दे रही है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को जापान में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जर्मनी में कुशल श्रम शक्ति की भारी मांग को देखते हुए राज्य सरकार युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण देने के लिए कई कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे युवा अब जर्मनी जैसे विकसित देशों में रोजगार प्राप्त करने के लिए तैयार हो रहे हैं, और इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।”