उत्तराखंड : सीएम धामी कैबिनेट मंत्रियो के साथ हुए अयोध्या रवाना, करेंगे प्रभु श्री रामलला के दर्शन

रिपोर्ट – राजकुमार अग्रवाल 

डोईवाला – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों एवं राज्यसभा सांसद के साथ आज अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के दर्शनों के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वे हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे |

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह कैबिनेट में अपने सहयोगियों सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचे, जहां से वे श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी अयोध्या धाम में प्रभु राम की पूजा अर्चना के बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे। सीएम धामी ने अपने अयोध्या जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के द्वारा दी |

श्री रामलला के दर्शन से पहले ही रोम-रोम भक्तिमय – सीएम धामी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्री रामलला के दर्शन से पहले ही रोम-रोम भक्तिमय और मन प्रफुल्लित है।

दरअसल  इससे पहली भी सीएम धामी और उनकी कैबिनेट की अयोध्या जाने की तैयारी थी पर भारी भीड़ के चलते उन्हें अपने इस कार्यक्रम में बदलाव कर स्थगित करना पड़ा था।

About Post Author