रिपोर्ट – राजेश वर्मा
उत्तराखंड – धामी सरकार ने कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में एक कदम और बढाते हुए मुख्यमंत्री सीएम धामी ने ‘नमक पोषण योजना’ का शुभारंभ किया। हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंत्योदय परिवारों को नमक के पैकेट देकर मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना का शुभारंभ किया| कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर खाद्य मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रही।
आयोडीन नमक सस्ती दरों कराया जाएगा उपलब्ध
बता दें कि उत्तराखंड के 14 लाख राशन कार्ड धारकों को धामी सरकार ने एक और सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना का शुभारंभ कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के 14 लाख परिवारों को सस्ती दरों पर एक किलो पोषण युक्त आयोडीन नमक उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत अब राशन की दुकानों पर अंत्योदय व प्राथमिक परिवारों को मुफ्त राशन के साथ-साथ 8 रुपये किलो आयोडीन युक्त नमक भी मिल सकेगा। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार की अधिकतर योजनाएं महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई जाती हैं। सस्ती दरों पर मिलने वाले आयोडीन युक्त नमक से जहां एक और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई को बल मिलेगा, वहीं घेंघा रोग व भ्रुण के विकास में भी आयोडीन युक्त नमक मददगार साबित होगा।
कुपोषण मुक्त उत्तराखंड होने में मिलेगी मदद
मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र की मोदी सरकर ने गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। राज्य के 14 लाख से अधिक गरीब परिवारों को मुफ्त राशन, तीन रसोई गैस सिलेंडरों के साथ-साथ अब 8 रुपए किलो आयोडीन युक्त नमक भी मिल सकेगा| जिससे कुपोषण मुक्त उत्तराखंड होने में मदद मिलेगी। बाजार में 30 से ₹40 किलो मिलने वाले नमक को राशन की दुकान पर आठ रूपए किलो में उपलब्ध कराया जाएगा, मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना से जहां एक और गरीब परिवारों की आर्थिक बचत होगी| वहीं कुपोषण से होने वाली बीमारियों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।