रिपोर्ट – शुभम कोटनाला
देहरादून – देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है जिसे लेकर रोज़ाना भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। वहीं राजधानी देहरादून के सचिवालय में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई।
14 से 15 दिनों में लगभग दोगुनी संख्या में श्रद्धालु
आपको बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले सालों के मुकाबले बीते 14 से 15 दिनों में लगभग दोगुनी संख्या में श्रद्धालु चारों धामों में पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे चलकर यात्रा के बीच कोई चुनौती न आए उसी को लेकर बैठक हुई है|
यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए लेंगे निर्णय
उन्होंने बताया कि 31 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण बंद किए हैं। साथ ही यात्रा को लेकर आने वाले समय में यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए जो ज़रूरी होगा उसके अनुरूप हम निर्णय लेंगे।