रिपोर्ट – अंकित काला
उत्तराखंड – मुख्य सेवक सदन, देहरादून में प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
युवा प्रतिभागियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सेवक सदन में प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की| इस दौरान विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में नियुक्ति पाने वाले विभिन्न पॉलिटेक्निक के 212 छात्रों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। वहीं मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले सभी युवा प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की।
युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्ष के कालखंड में सरकार का प्रयास रहा है कि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हों और इस दिशा में हम तेजी से कार्य कर रहे हैं। उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है| जरूरत तो इसकी है कि प्रतिभाओं को अवसर और सही दिशा मिले| सरकारी विभागों के साथ ही रोजगार मेले आयोजित कर निजी संस्थानों में भी युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।