KNEWS DESK – उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। 2025 के इन चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी भी कई सीटों पर मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। कुल मिलाकर चुनाव परिणामों ने राज्य की सियासत में नया रोमांच पैदा कर दिया है।
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर के बाद अब अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को भी नगर निगम का दर्जा मिल चुका है। इन दोनों नए नगर निगमों में पहली बार महापौर का चुनाव हुआ।
अल्मोड़ा नगर निगम:
बीजेपी के अजय वर्मा ने यहां शुरुआती बढ़त बनाए रखी और जीत की ओर बढ़ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके सामने कांग्रेस के भैरव गोस्वामी हैं, जो चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। भैरव गोस्वामी की हार-जीत से कांग्रेस में उनके भविष्य का फैसला होगा।
पिथौरागढ़ नगर निगम:
यहां भी मुकाबला दिलचस्प है। हालांकि, नतीजों में बीजेपी की स्थिति मजबूत नजर आ रही है।
चुनावी हॉट सीट
हल्द्वानी नगर निगम इस बार सबसे चर्चित सीटों में से एक रही। यहां कांग्रेस ने 32 साल पुराने नेता ललित जोशी पर दांव खेला, जबकि बीजेपी ने गजराज बिष्ट को मैदान में उतारा। इनके अलावा बसपा के शिव गणेश और यूकेडी के मोहन कांडपाल भी चुनाव लड़ रहे हैं। हल्द्वानी की इस सीट पर मुकाबला चार कोनों का है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा संघर्ष देखा जा रहा है।
गढ़वाल मंडल में देहरादून, ऋषिकेश, श्रीनगर, कोटद्वार, हरिद्वार और रुड़की जैसे बड़े नगर निगम शामिल हैं। यहां बीजेपी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। पुरोला नगर पालिका सीट पर कांग्रेस के बिहारी लाल शाह ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं, नौगांव नगर पंचायत से बीजेपी के विजय कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत कुमार को हराकर जीत हासिल की। चिन्यालीसौड़ नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कोहली ने बीजेपी के जीत लाल को हराकर चौंकाने वाला प्रदर्शन किया। वहीं टिहरी जिले की चंबा नगर पालिका सीट पर बीजेपी की शोभनी धनोला ने बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस की वीना नेगी को 1234 वोटों के अंतर से हराया। शोभनी को कुल 2588 वोट मिले, जबकि वीना नेगी को 1354 वोट ही मिल सके।