उत्तराखंड,देहरादून : हर वर्ष उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहता है। बीते वर्ष चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा सभी रिकार्ड तोडते हुए पचास लाख के पार जा पहुंचा। इस बार भी श्रद्धालुओं के बडी संख्या में आने की उम्मीद है। जिसको लेकर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि बद्रीनाथ के खुलने की तिथि 12 मई तय हो चुकी है। साथ ही परम्परानुसार केदारनाथ के कपाट भी अक्षय तृतीया को खोल दिए जायेंगे। उन्होने बताया कि बीते वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या ने नये कीर्तिमान स्थापित किये। इस वर्ष भी हमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिल सकती है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार साथ ही बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यात्रा में लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि हमारा पूरा प्रयास यही है कि जो भी यात्री चारधाम यात्रा को आए उनकी यात्रा सुखद, मंगलमयी रहे और उनको सुगमता से दर्शन मिल सकें। हालांकि बीते वर्ष चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जहां एक और क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट लेने का मामला आया, वहीं घोड़े, खच्चरों की दयनीय दशा का मामला भी हाई कोर्ट जा पहुंचा। बहरहाल उम्मीद यही है कि सरकार श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देगी।